Son of Sardaar 2 Cast : अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ निर्देशक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार ‘सन ऑफ सरदार 2‘ को निर्देशित करेंगे विजय कुमार अरोड़ा, कौन है विजय कुमार अरोड़ा !
अजय देवगन के लिए यह साल अच्छा गुजरता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही के बीते कुछ महीने पहले अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। इसके बाद इसी साल अजय देवगन की फिल्म मैदान भी रिलीज होने वाली है। मैदान फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह नेशनल अवार्ड जिताने वाली फिल्म है।
इन्ही खबरों के बीच अजय देवगन की एक और सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सन ऑफ सरदार की सफलता के बाद फिल्म निर्माता सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। जिसके अनुसार सन ऑफ सरदार 2 को निर्देशित करेंगे विजय कुमार अरोड़ा!
हाल ही में अजय देवगन ने अपना 55वां जन्मदिन मनाया है। अजय देवगन के जन्मदिन पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार सलमान खान, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अजय देवगन के जन्मदिन की बधाई दी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
इन्हें भी पढ़ें : अरे बाप, अप्रैल महिनें में ओटीटी पर रिलीज होंगी, ये धांसू फिल्में और सीरीज : April OTT Release Movie and Web Series 2024
सन ऑफ सरदार 2′ के निर्देशक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी खबर निकलके सामने आ रही है कि अजय देवगन की सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन पंजाबी फिल्म निर्माता विजय कुमार अरोड़ा करने वाले हैं। सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चाएं तेज है। अजय देवगन की यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है। उम्मीद की जा रही है की इसे 2025 में रिलीज किया जा सकता है।
कौन हैं विजय कुमार अरोड़ा?
https://www.instagram.com/reel/C4-i_ZNR00V/?igsh=MTl4dXQ2OHZwbHh2dQ==
अजय देवगन की आगामी सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन पंजाबी फिल्म निर्माता विजय कुमार अरोड़ा करने वाले हैं। विजय कुमार अरोड़ा पहले सिनेमैटोग्राफर थे, उसके बाद धीरे धीरे निर्देशक बने। अब उन्हें सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्मों में निर्देशन के तौर पे काम मिल रहा है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन वाली कुछ सफल फिल्में अरोड़ा ने ‘हरजीता’ (2018), ‘बेबी डॉल्स’ (2019), ‘काली जोट्टा’ (2023) और ‘गॉडडे गॉडडे चा’ (2023) आदि।
पंजाबी फिल्म निर्माता विजय कुमार अरोड़ा बॉलीवुड निर्देशक के फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं। सन ऑफ़ सरदार 2 के रूप में उनकी पहली बॉलीवुड निर्देशक फिल्म होगी।
इन्हें भी पढ़ें : गुड्डू और कालीन भैया की दुश्मनी वाली वेब सीरीज, Mirzapur 3 में बजेगा भोजपुरी गाना का डंका
‘सन ऑफ सरदार’ 2012 में हुई थी रिलीज
अश्वनी धीर के निर्देशक में बनने वाली फिल्म सन ऑफ़ सरदार को साल 2012 में रिलीज किया गया था, जो एक कॉमेडी एक्शन फिल्म थी। जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब इसके कहानी की आगे बढ़ाने के लिए son Of Sardar 2 पर काम चालू है।
Son of Sardaar 2 Cast में हुआ बदलाव
2012 में रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार हिट फिल्म रही थी। अब इसके सीक्वल पर काम चालू है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Son of Sardar 2 Cast की पूरी टीम बदल गई है। Son Of Sardar 2 Movie बिल्कुल नई टीम के साथ बनने वाली है। सन ऑफ़ सरदार में काम करने वाली पूरी टीम बदल गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा करेंगे, वही सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त दोनों इस फिल्म में नहीं काम करेंगे। अभी के खबरों के अनुसार Son of Sardar 2 में मूल रूप से अजय देवगन शामिल है।
जानें कब शुरू होगी शूटिंग : Son of Sardaar 2 Shooting
अजय देवगन की आगामी सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के निर्देशक की भूमिका विजय कुमार अरोड़ा संभालेंगे। अजय देवगन की आगमी फिल्म Son of Sardar 2 Shooting साल 2025 में लंदन में की जायेगी। अजय देवगन अभी दूसरे फिल्म के प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त है।
मेरा नाम संदीप है। मुझे 3 सालों का कॉन्टेंट राइटिंग का अनुभव है। मैं इस साइट पर मूवी और ओटीटी अपडेट की जानकारी देता हूं, धन्यवाद
Nice